गंभीर आरोपों से घिरे क्रिकेटर मोहम्मद शमी हुए ' अंडरग्राउंड ', लगा घर पर ताला
![]() |
source - google |
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी बुरी तरह फास गए है। उनकी पत्नी ने उनपर गंभीर धाराओं में कोलकाता में मुकदमा दर्ज किया है। उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई आरोप लगाए है जैसे की दहेज़ मांगना , दुष्कर्म , मारपीट करने और हत्या के प्रयास आदि गंभीर आरोप है।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से शमी और उनकी परिवार वाले घर से फरार है। उनका घर सहसपुर अमरोहा में उनके घर में ताला लगा है। हसीं जहां ने उनपर कोलकाता के जादवपुर थाने में शमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने शमी के खिलाफ 498 ए (दहेज़ मामला ) , 323 (मारपीट ) , 376 (दुष्कर्म ) , 328 (जहर देने ) , 506 (जान से मारने की धमकी ) और 34 (सामूहिक अत्याचार ) के तहत मामला दरज किया है। उनके परिवार के चार लोगो को आरोपी बनाया है।
![]() |
source - google |
No comments:
Post a Comment