यमुनानगर जिले में डी ए वी गर्ल्स यूनिवर्सिटी का रास्ता साफ़ , सरकार ने दी CLU की अनुमति , अगले सेशन से होगी क्लासे संभव
14/03/2018 SAURABH PAL
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी डी ए वी गर्ल्स यूनिवर्सिटी को हरी झंडी जो की पिछली सरकार ने रद्द कर दी थी। यमुनानगर में यह पहली यूनिवर्सिटी होगी। इसका फायदा पुरे जिले ली लड़कियों को होगा जो की अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए दूसरे जिले में जाने के लिए दूर का सफर तय करती थी। हरियाणा सरकार के इस फैसले से सबको लाभ होगा।
यह थी पहले लगाई हुई शर्ते :-
गौरतलब है की डी ए वी प्रबंधन समिति द्वारा CLU के लिए मार्च 2013 में भी मांग की गयी थी , लेकिन राज्य सरकार ने इसे ख़ारिज कर दिया था उसमे कई शर्ते लगाई गयी थी। कोर्स सुरु होने से पहले हरियाणा निजी विशविद्यालय कानून 2003 की धारा 34 ए के तहत अधिकरण हासिल करना जरुरी होगा। और जिले के टाउन एंड कंट्री विभाग और स्थानीय विकाय विभाग से अनुमति लेनी पड़ेगी। लेकिन अब इन्होने सारी शर्ते पूरी कर ली है
सरकारी जमीन पर बनेगी यूनिवर्सिटी
यमुनानगर जिले के तहसील छछरौली के गांव पंजेटो , मुकारमपुर , चनेटी एव मुंडाखेड़ा में सरकारी जमीन पर महिला यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी। जिस की जिले की जगधारी , छछरौली , खिजराबाद , बिलासपुर और साढौरा तहसीलो की लड़कियों को फायदा होगा।
No comments:
Post a Comment